Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार किया 

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः बुधवार रात पू्र्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान काफी चौंकाने वाला घटनाक्रम भी हुआ। दरवाजा न खोले जाने पर सीबीआई चिदंबरम के घर की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुई। इसके बाद भी घर में चिदंबरम तक पहुंचने के लिए सीबीआई को काफी इंतजार करना पड़ा। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचे और फिर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। सीबीआई काफी मशक्कत के बाद चिदंबर को गिरफ्तार कर सकी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन भी किया। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार किया है।

चिदंबरम ने कहा, जीवन और आजादी में, आजादी को चुनेंगे  

बताते चलें कि इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस की थी और कहा था कि वह कानून से भागे नहीं हैं, बल्कि वह न्याय पाने की कोशिश कर रहे थे। चिदंबरम ने कहा कि वह अपना सिर ऊंचा करके रहेंगे। कहा कि वह जीवन और आजादी में, निश्चिततौर पर आजादी को ही चुनेंगे। उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने के बाद उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि देश की बड़ी जांच एजेंसियां चंद लोगों को खुश करने के लिए इतना नौटंकी कर रही हैं। बताते चलें कि आईएनएक्स मीडिय केस के जिस मामले में चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है उसमें कार्ति चिदंबरम मुख्य अभियुक्त हैं।

ये भी पढ़ेंः चिदंबरम ने कहा- मोदी और शाह के डर से बाहर निकलता दिख रहा है चुनाव आयोग