Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

दक्षिण कोरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

समरनीति न्यूज, डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंच गए हैं। वहां एयरपोर्ट पर प्रतिनिधिमंडल ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के साथ अपने संबंधों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे और उनको नया आयाम देंगे। इस दौरान हाल के घटनाक्रमों पर भी बातचीत होगी।

गर्मजोशी से हुआ पीएम मोदी का स्वागत  

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। बताते हैं कि सियोल के एक होटल मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

ये भी पढ़ेंः कानपुर को मिला पीएम नरेंद्र मोदी से 867 करोड़ का तोहफ़ा 

पीएम मोदी ने भी उन लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां जाने से पहले दक्षिण कोरिया को ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहल में दक्षिण कोरियों को महत्वपूर्ण सहयोगी बताया। बताते चलें कि पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन के निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं।