Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नावः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना हसरत मोहानी को याद किया

Maulana Hasrat Mohani freedom fighter remembered in Unnao

समरनीति न्यूज, उन्नावः भारतीय संविधान सभा के सदस्य रहे तथा इंकलाब जिंदाबाद और स्वदेशी अपनाओ का नारा देने वाले महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मौलाना हसरत मोहानी को उन्नाव में याद किया गया। उनको खिराजे अकीदत पेश किया और उनके इशाले सवाब के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम का आयोजन मौलाना हसरत मोहानी पुस्तकालय, धवन रोड पर हुआ। हालांकि, लाॅकडाउन के चलते इसमें मात्र पांच लोग शामिल हुए। सभी ने मौलाना मोहानी को नमन किया। उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बातों को दोहराया।

लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील भी की

हालांकि, कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन का पालन करते हुए पुस्तकालय प्रभारी समेत सिर्फ पांच लोग ही शामिल हुए। सभी ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा। इस दौरान मौलाना हसरत मोहानी एकेडमी के कार्यवाहक अध्यक्ष मास्टर अतीक अहमद, मंत्री अबरार हुसैन, मास्टर अशफ़ाक अली, जमीर अहमद खान ने भी मौलाना को खिराजे अकीदत पेश की। साथ ही लोगों से लॉक डाउन पर अमल करने और बाहमी दूरी बनाए रखने की अपील भी की। साथ ही कोरोना संकट में संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील भी लोगों से की।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः कानपुर में दरोगा-सिपाही दौड़ाकर पीटे गए, उन्नाव के टीआई-एयरफोर्स कर्मी पर FIR