Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

कैराना उप चुनाव में पुनर्मतदान पूरा, 58.75 प्रतिशत हुई वोटिंग

कैराना के एक बूथ पर पुनर्मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता।

समरनीति टीम, लखनऊः   कैराना लोकसभा सीट के लिए उप चुनावों में कुल 73 बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। तेज तपती धूप के बीच भी मतदाताओं का उत्साह देखते बना। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थीं। इस दौरान शाम तक कुल 58.75 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

28 मई को दोपहर तक हुए मतदान की अपेक्षा आज दोपहर तक दो गुना पुनर्मतदान हुआ है। 28 मई को बड़ी संख्या में हुई ईवीएम मशीनों और वीवीपैट में खराबी के कारण 73 बूथों पर कैराना में पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

खास बात यह है कि आज भी सहारनपुर की गंगोह विधानसभा क्षेत्र के हीरोज मैमोरियल इंटर कालेज बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब हो गई। लेकिन पांच मिनट में ही इंजीनियर ने उसे ठीक कर दिया। साथ ही आज जिन बूथों पर उपचुनाव के लिए पुनर्मतदान हुआ वहां स्टाक में ईवीएम मशीनें रखी गई थीं और इंजीनियरों को भी तैनात किया गया था।