Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

परिवर्तन के ‘मेरा पेड़’ कार्यक्रम में जन्मदिन पर 12 लोगों ने लगाए पौधे

kanpur people palntation on thier birthday

समरनीति न्यूज, कानपुरः आज यहां परिवर्तन फोरम संस्था द्वारा शहर के पर्यावरण सुधार हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत “मेरा पेड़” नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सुबह 9 बजे रैना मार्केट में 12 लोगों द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर पेड़ लगाए। इस दौरान आईआईटी की डा रीता सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सबसे पहले बेल का पौधा लगाया।

kanpur people palntation on thier birthday

इसके अतिरिक्त मीनल नागरथ, सुधांशु शुक्ला, दीपक भाटिया, अनुराग गुप्ता, देवेंद्र परिलह, अंकिता सांवला, अरविन्द कुमार, दीपक भाटिया, आर्यन्स चतुर्वेदी, बरखा व श्रुति ने भी अपने जन्मदिन के पौधे लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने भी बेल का एक पौधा लगाया।

kanpur people palntation on thier birthday

संस्था के प्रमुख अनिल गुप्ता ने बताया है कि इस अभियान में शहर का कोई भी नागरिक अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाकर शहर के पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मददगार हो सकता है। परिवर्तन इन पेड़ों का 3 वर्ष तक हर तरह से संरक्षित करेगा।

kanpur people palntation on thier birthday

इस मौके पर मीडिया प्रभारी अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया है कि कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को ही चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर पौधा लगाना चाहता है तो परिवर्तन फोरम से संपर्क कर सकता है।

kanpur people palntation on thier birthday

इस मौके पर प्रमुख रूप से कर्नल राजेश दीक्षित, कैप्टन एससी त्रिपाठी, संजीव मल्होत्रा, राजेश ग्रोवर, पम्मी, राजेश श्रीवास्तव, आरके तिवारी, शशि, आशीष, प्रकाश आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में पटरी से उतरी आनंद विहार डबल-डेकर ट्रेन

ये भी पढ़ेंः सीतापुरः मास्साब को भारी पड़ा क्लास में बीड़ी पीना, निलंबन की गाज