Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस एसए बोबड़े

Justice SA Bobde will be the next Chief Justice of India

समरनीति न्यूज, डेस्कः न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश होंगे। आज मंगलवार को राष्ट्रपति द्वारा उनकी नियुक्त की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति के वारंट पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि 63 वर्षीय न्यायमूर्ति बोबड़े 18 नवंबर को सीजेआई पद की शपथ लेंगे। न्यायमूर्ति बोबड़े 23 अप्रैल 2021 तक इस पद पर रहेंगे। बताया जाता है कि जस्टिस बोबड़े मुख्य न्यायाधीश गोगोई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।

18 नवंबर को लेंगे शपथ

वह पहले मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं। परंपरा के अनुसार वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोगोई ने 18 अक्तूबर को राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बोबड़े के नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्तूबर 2018 को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश बने थे। वह 17 नवंबर को अपने पद से सेवानिवृत हो रहे हैं। बताते चलें कि चीफ जस्टिस गोगोई के कार्यकाल में सबसे बड़ा ऐतिहासिक फैसला अयोध्या मामले पर आ सकता है। इसके अलावा कश्मीर मामले में याचिकाओं की सुनवाई भी महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ेंः पत्नि के लिए NTPC प्रबंधक चुरा रहे थे सोने की चूड़ियां, ड्राइवर समेत गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः चीफ जस्टिस ने पूछा, सीबीआई राजनीतिक रंग न होने पर ही क्यों करती है अच्छा काम