Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

अच्छी खबरः नाव पलटने, सांप काटने और बोरवेल में गिरने पर भी भी 4-4 लाख मदद

मुख्यामंत्री योगी आदित्यनाथ।

समरनीति न्यूज, लखनऊः योगी सरकार ने उन गरीब किसानों और मजदूरों को बड़ी राहत दी है जो खेतों पर काम करते वक्त आए दिन किसी न किसी हादसे या दुर्घटना का शिकार होकर जान गवां देते हैं और उनके परिवार के लोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ जाती है। जी हां, ऐसे लोगों के लिए वाकई राहत देने वाले अच्छी खबर है कि अब योगी सरकार ने सांप काटने, नाव पलटने, सीवर सफाई के दौरान, गैस रिसाव या बोरवेल में गिरकर होने वाली मौतों को राज्य आपदा घोषित कर दिया है।

योगी सरकार ने घोषित किया ऐसी दुर्घटनाओं को भी राज्य आपदा 

यानि इन हादसों में होने वाली मौतों पर भी पीड़ित आश्रितों को राज्य सरकार मदद के तौर पर रकम देगी। ऐसे हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए मदद के तौर पर दिए जाएंगे। बताते चलें कि अबतक सीवर साफ करते समय या खेत पर काम करने वाले मजदूरों की अक्सर सांप या बोरवेल में गिरकर मौत हो जाने पर परिवार के सामने अचानक रोजी-रोटी की दिक्कत आ जाती थी।

ये भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ के हत्थे गाजियाबाद में चढ़े बुंदेलखंड के दो मुन्नाभाई, एक डाक्टर की कीमत वसूलते थे 25 लाख

परिवार को सरकार चाहकर भी कोई मदद नहीं दे पाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने इन घटनाओं को राज्य आपदा घोषित कर दिया है। अब इस दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सरकार मदद देगी।