Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

अब हवाई जहाज में भी Wi-Fi, चला सकेंगे फेसबुक-ट्विटर और व्हाट्सएप

wifi facilities in airo plan in government pemitted
सांकेतिक।

समरनीति न्यूज, डेस्कः अगर आप फ्लाइट में यात्रा करते हुए बोर होते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारत सरकार ने फ्लाई में भी wi-fi चलाने की इजाजत दे दी है। यानि अब आप जब हवाई जहाज में यात्रा करेंगे तो वहां फेसबुक और ट्वीटर ही नहीं बल्कि व्हाट्सएप भी चला सकेंगे। जल्द ही अब विमानन क्षेत्र में यात्रियों को यह सुविधा मिलने जा रही है। भारत सरकार ने विमानन क्षेत्र की कंपनियों को विमान में वाई-फाई यूज करने की इजाजत दे दी है।

भारत सरकार ने दी परमिशन, जल्द मिलेगी सुविधा

दरअसल, एक अधिकारिक अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी गई है कि जब आप हवाई जहाज में हों तो लैपटॅाप, स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ-साथ स्मार्टवाच और ई-रीडर जैसी जरूरत की चीजें अब इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए जरूर है कि आपका फोन, लैपटाप या दूसरा कोई भी उपकरण एयरप्लेन मोड पर लगा होना चाहिए। ऐसे में पायलट की ओर से आपको यानि यात्रियों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाएगी। आपको बताते चलें कि इससे पहले शुक्रवार को विस्तार के सीईओ (CEO) लेस्ली थंग ने एवरेट में पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी के दौरान मीडिया से कहा था कि यह पहला विमान होगा, जो वाई-फाई की सुविधा हवाई जहाज में उपबल्ध कराएगा।

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबरः देश की बेटी विनेश फोगाट ने जकार्ता में दिखाया दम, जीत लाई सोना

ये भी पढ़ेंः अब देश के सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों को भी मिलेगा एडमिशन, यूपी से हुई थी शुरूआत