Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर से पकड़ा गया लखनऊ में वकील की बेटी संस्कृति का हत्यारा, रेप में नाकाम रहने पर हत्या की बात कबूली

संस्कृति की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर बलिया जिले में जुलूस निकालते लोग। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, लखनऊः लखऩऊ में बीती 22 जून को इंदिरानगर इलाके में घर जाने को निकली पालिटेक्निक छात्रा संस्कृति की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने पड़ोसी जनपद सीतापुर से गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो पकड़ा गए हत्याभियुक्त का नाम राजेश बताया जा रहा है और वह सीतापुर जिले के रामपुर कला का रहने वाला है और लखनऊ की क्राइम ब्रांच ने उसे रामपुर कला गांव से ही गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते हैं कि हत्याभियुक्त ने संस्कृति की हत्या की बात स्वीकार की है और हत्या की वजह रेप में असफल रहना बताया है। पुलिस उसे पकड़कर लखनऊ ले गई है। हांलाकि पुलिस अधिकारी अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कह रहे हैं।

बताते चलें कि पालिटेक्निक छात्रा संस्कृति लखनऊ के इंदिरानगर में कमरा किराये पर लेकर पढ़ाई कर रही थी। बीती 22 जून की देर शाम वह अपने पैतृक घर बलिया जिले के पेफना, भगवानपुर गांव जाने के लिए निकली थी। उसे बादशाहनगर रेलवे स्टेशन जाना था। वहां उसकी सहेली जिला चंदौली निवासी पुष्पांजलि को भी मिलना था और दोनों को ट्रेन से साथ-साथ जाना था। दोनों सहेलियों में साथ जाने की बात भी हुई थी। पुष्पांजलि तो स्टेशन पहुंच गई लेकिन संस्कृति नहीं पहुंची थी। इसके बाद उसका शव मड़ियाव क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला था। संस्कृति के अधिवक्ता पिता उमेश कुमार राय ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूत्रों की माने तो मामले में पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।

संबंधित खबर जरूर पढ़ेंः लखनऊ में अधिवक्ता की बेटी पालीटेक्निक छात्रा की हत्या, मड़ियावां में झाड़ियों में मिली लाश