Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

रेलवे के रनिंग कर्मचारियों का सरकारी रवैये के खिलाफ काला दिवस

कानपुर में रेलवे मैन्स यूनियन के पदाधिकारी काला दिवस मनाकर नारेबाजी करते हुए।

समरनीति न्यूज, कानपुरः आज गुरूवार को एनसीआरएमयू जंक्सन शाखा की तरफ से आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर काला दिवस मनाया। GMC लॉबी पर रनिंग कर्मचारियों ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया। एनसीआरएमयू के जंक्शन शाखा के शाखा मंत्री विक्रम यादव ने बताया है कि सरकार रेल कर्मचारियों के साथ कुठाराघात कर रही है।

मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी  

लार्जेस्ट स्कीम को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अभी तक सातवें वेतन आयोग लगने के बावजूद लोको पायलट व गार्ड का माइलेज रेट अभी तक नहीं लगा। साथ ही साथ NPS को खत्म करके पुरानी पेंशन की बहाली की जाए। शाखा मंत्री विक्रम यादव ने कहा है कि लोको पायलटो का माइलेज रेट को लेकर अब धैर्य जवाब दे रहा है।

ये भी पढ़ेंः रेलवे यूनियन ने मांगों को लेकर रोकी शताब्दी, नारेबाजी

अगर सरकार जल्दी नहीं चेती तो रेल के कर्मचारी पहले वर्क टू रूल अपनाएगी। अगर इसके बाद भी सरकार के कान में जूं नही रेंगी तो निश्चित ही हड़ताल होगी। इसमें रनिंग कर्मचारी का विशेष योगदान रहेगा। आज के इस काला दिवस प्रदर्शन में केएम तिवारी, विवेक वर्मा, कुंदन कुमार, कुँवर सिंह, पंकज कुमार, कुनाल, गिरिजेश, अभिषेक आदि लोगों ने भाग लिया।