Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

यूनिवर्सिटीः मास्टर इन फाइन आर्ट को मिलेगा नए कोर्स का तोहफ़ा

समरनीति न्‍यूज़, कानपुरः यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट में अगले एकेडमिक सेशन से पीजी में पेंट मेकिंग का नया कोर्स शुरू किया जाएगा। इस पर बीओएस की मुहर लग गई है। इसको लेकर अहम बात यह है कि मास्टर इन फाइन आर्ट यूपी के मात्र 6 यूनिवर्सिटी में चल रहे हैं। यूजी लेवल के सिलेबस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

15 सीट पर मिलेगा एडमिशन 

इसको लेकर बताया गया है कि मास्टर ऑफ फाइन आर्ट के कोर्स में उन्हीं छात्रों को एडमिशन मिलेगा, जिन्होंने बेचलर ऑफ फाइन आर्ट की डिग्र्री हासिल की होगी। पेंट मेकिंग कोर्स में 15 सीट पर स्‍टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा।

बन गया है एनिमल हाउस 

यह जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट के हेड डॉ. ब्रजेश कटियार ने दी। सीएसजेएमयू के एकेडमिक सेंटर में शनिवार को तीन सब्जेक्ट की बीओएस कॉल की गई थी। फार्मेसी संस्थान के हेड डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि सीएसजेएमयू कैंपस में एनीमल हाउस बन गया है। नेक्स्ट एकेडिमक सेशन में मास्टर इन फार्मेसी इनफार्माकुलोजी कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके अलावा डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स को पाठ्यक्रम समिति ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है।