Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

मत करिएगा, 4 या 5 अगस्त को कानपुर-लखनऊ का ट्रेन का सफर प्लान, होगी मुश्किल

समरनीति न्‍यूज़, कानपुरः खबर मिली है कि कानपुर-लखनऊ खंड में सोनिक स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से 4 व 5 अगस्त को कानपुर-लखनऊ रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल, शार्ट टर्मिनेट व रूट डायवर्ट किया जाएगा। इससे यात्रियों को विभिन्न असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।

5 अगस्त को ये ट्रेनें होंगी कैंसिल 

झांसी-लखनऊ इंटरसिटी अप व डाउन, लखनऊ-आगरा कैंट अप व डाउन, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी अप व डाउन, फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी अप व डाउन, झांसी-लखनऊ पैसेंजर अप व डाउन, कानपुर लखनऊ मेमू ट्रेन नंबर 64203, 64204, 64206, 64213, 64214, 64252, 64253, 64254, 64257, 64205, 64207, 64210, 64212 कैंसिल रहेंगी।

ये ट्रेनें हुईं शार्ट टर्मिनेट  

  • उत्सर्ग एक्सप्रेस छपरा से फर्रुखाबाद तक यह ट्रेन 4 अगस्त को लखनऊ तक ही आएगी.
  • उत्सर्ग एक्सप्रेस फर्रुखाबाद-छपरा तक यह ट्रेन लखनऊ से ही 5 अगस्त को चलेगी.
  • वरुणा एक्सप्रेस अप व डाउन 4 व 5 अगस्त को कानपुर न आकर लखनऊ तक ही आएगी. वह वहीं से वापस चली जाएगी.
  • इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन
  • नीलांचल एक्सप्रेस 5 अगस्त को बरास्ता, कानपुर, उन्नाव, डलमऊ, रायबरेली व प्रतापगढ़ होकर जाएगी.
  • एलटीटी-लखनऊ एसी एक्सप्रेस 4 अगस्त को कानपुर, उन्नाव, डलमऊ, रायबरेली होते हुए लखनऊ जाएगी.

इन ट्रेनों का बदला जाएगा समय

  • चित्रकूट-लखनऊ जबलपुर एक्सप्रेस 5 अगस्त को लखनऊ से 30 के बजाए 6 बजे शाम को चलेगी।
  • लखनऊ-कल्याणपुर मेमू 5 अगस्त को लखनऊ से 30 बजे के बजाए शाम 7 बजे चलेगी।
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 5 अगस्त को लखनऊ से शाम 4 बजे चलने की बजाए 6 बजे चलेगी।
  • लखनऊ-एलटीटी एसी एक्सप्रेस 5 अगस्त को लखनऊ से 20 बजे के बजाए 6.20 बजे शाम को चलेगी।
  • कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी कानपुर से 5 अगस्त को 35 बजे के बजाए 6.05 बजे चलेगी।
  • राप्तीसागर एक्सप्रेस 5 अगस्त को गोरखपुर से 35 बजे चलने की बजाए 8.05 बजे रवाना होगी।
  • बरौनी एक्सप्रेस 4 अगस्त को बरौनी से 45 बजे के बजाए रात 8 बजे रवाना होगी।