Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः अब 6 करोड़ 7 लाख से 103 कर्मचारी संवारेंगे गंगा के घाट

समरनीति न्‍यूज़, कानपुरः कानपुर और बिठूर के कई घाटों को करोड़ों रुपये लगाकर कायाकल्प किया गया, लेकिन इन घाटों की सूरत न बदल सकी। अब नमामि गंगे योजना के तहत नए सिरे से कानपुर के 20 और बिठूर के 19 घाटों को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। योजना के तहत घाटों पर सफाई के लिए कुल 103 सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। वहीं लोगों को घाटों पर स्वच्छता के लिए प्रेरित करने को हर घाट पर श्रद्धा कलश भी रखा जाएगा।

प्रदेश के तीन जिलों के लिए है ये योजना  

प्रदेश में बिठूर, कानपुर, मथुरा और इलाहाबाद में इस योजना पर कार्य किए जाने हैं।  कुल 87 घाटों को साफ किया जाएगा। पूरी योजना में 13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कानपुर और बिठूर में कुल 39 घाटों को योजना में शामिल किया गया है। नगर निगम 20 घाटों पर कार्य करेगा और बिठूर क्षेत्र के घाटों को तहसील सदर मेंटेन करेगा। इस योजना सफाई कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगाया जाएगा।

नगर आयुक्‍त ने दिया अल्‍टीमेटम 

इस योजना की कार्ययोजना 2 अगस्त तक न बनाए जाने पर नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 3 दिन में कार्य योजना बनाकर देने का अल्टीमेटम दिया है।

होने हैं ये पांच काम  

– सभी घाटों की साफ-सफाई

– क्रिया कर्म वाले घाटों पर कचरे का निस्तारण

– पर्याप्त संख्या में डस्टबिन की स्थापना.

– हर घाट पर श्रद्धा कलश की स्थापना करना.

कानपुर के 20 और बिठूर के 19 घाटों पर किया जाना है काम।