Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में बारिश से हालात बिगड़े, पलायन को मजबूर लोग

in kanpur much more falling rain people move to others house
कानपुर की रविदास कालोनी के घरों में बारिश का पानी भरने के बाद सामान लेकर पलायन करते लोग।

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले में बरसात से हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। कई इलाकों में जलभराव के चलते लोगों का रहना दूभर हो रहा है। वहीं शहर में जगह-जगह बिजली तार टूटने व अन्य तकनीकि कारणों से बत्ती गुल है। लोगों के सामने बिजली न होने से पेयजल का संकट भी घर कर गया है। लोग अपने मोबाइल चार्ज करने तक को लेकर परेशान हैं।

ये भी पढ़ेंः अलर्टः बुंदेलखंड-पूर्वांचल में जारी रहेगी बारिश, अभी और सहनी होगी बरसात

कुछ इलाकों में लोग अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं। कानपुर के रविदासपुर इलाके के लोग घरों में पानी भर जाने के कारण पलायन को मजबूर हैं। लोग घरों का सामान लेकर अपने दूसरे ठिकानों की ओर जा रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को घरों का सामान रिक्शा और दूसरे साधनों से ले जाते देखा गया। उधर, बीते चार दिनों से कानपुर में रुक-रुककर बारिश जारी है।