Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

झांसी में भीषण हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 से ज्यादा घायल 

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, झांसीः जिले में हुए एक भीषण हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली खराब होने की वजह से सड़क के किनारे खड़ी थी और इसी दौरान एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उसमें टक्कर मार दी। हादसा सोमवार तड़के सुबह करीब साढ़े 3 बजे हुआ।

खराब होने पर खड़े ट्रैक्टर में डीसीएम ने मारी टक्कर   

टक्कर इतनी भीषण थी कि इससे ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्राली पर बैठे लोग छिटककर दूर गिरे कुछ नीचे दब गए। बताया जाता है कि यह हादसा सीपरी बाजार के बूढ़ा हाइवे के पास हुआ। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में गरीबों की आयुष्मान योजना में हमीरपुर के लखपतियों के नाम, विरोध में उतरे लोग

मरने वाले लोग श्रद्धालु थे ओर सभी मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के रहने वाले थे। हादसे के वक्त ये सभी लोग रतनगढ़ मेला जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।