Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

झांसी में वर्दी में नकली दरोगा गिरफ्तार, फर्जी आईकार्ड और सोने की गिन्नियां बरामद

समरनीति न्यूज, झांसीः झांसी पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर फर्जी रौब झाड़ने वाले एक नकली दरोगा को पकड़ा है। बताते हैं कि पुलिस को उसके पास से एक नकली पुलिस दरोगा का आईकार्ड और 1330 नकली सोने की गिन्नियां बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने उसके पास से एक सोने का तमंचा भी बरामद किया है। मामला सीपरी बाजार इलाके का है।

खास बात यह है कि नकली दरोगा ने खुद को एमपी के जहांगीराबाद थाने में तैनात बताया। पहले तो पुलिस ने सकते में आ गई। लेकिन बाद में सीपरी बाजार थाने के एसओ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके उसे जेल भेजा जा रहा है। वहीं उससे पूछताछ की जा रही है कि वह तमंचा और सोने की गिन्नी कहां से लाया और कहां लेकर जा रहा था। पुलिस को उसके हवाले से और भी चोरी और जालसाजी के मामलों के खुलासे की उम्मीद है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। एसओ विजय पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।