Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

छोटी सी दुकान में करोड़ों रुपयों से भरे लाकर मिले, छापे के बाद अधिकारी भी हैरान

छापेमारी के दौरान लाकर से मिले नोट गिनते अधिकारी।

समरनीति न्यूज, नई दिल्ली: देश की राजधानी में चांदनी चौक में राजहंस सोप मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान ऐसा वाक्या हुआ कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए। अबतक छापेमारी में 25 करोड़ की रकम मिल चुकी है और आगे और ज्यादा बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है। विभाग पता करने में लगा है कि कहीं यह कम हवाला की तो नहीं है।

ड्राइफूड और साबुन का होता था काम 

बताया जाता है कि चांदनी चौक के खारी बावली में स्थित एक दुकान में ड्राईफ्रूटस और साबुन का व्यापार होता था। बीती 5 नवंबर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी मिली कि वहां प्राइवेट लॉकर्स हैं। इसी के बाद विभाग की आईटी टीम ने दुकान पर छापा मारा।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में कारोबारी के पांच ठिकानों पर आयकर छापा, 10 करोड़ कैश और 100 किलो सोना मिला

छापेमारी के बाद अबतक 25 करोड़ की रकम मिल चुकी है। बताया जाता है कि लाकर्स को दुकान के बेसमेंट में बड़ी चालाकी के साथ साबुन और ड्राइफूट के डिब्बों के बीचे छिपाकर बनाया गया था। छापेमारी को गए इनकम टैक्स के अधिकारी भी इस खुलासे से बेहद अचंभित हैं।