Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में हादसाः डायल-100 के सिपाही व होमगार्ड समेत 3 की मौत, दीवान समेत 2 रेफर

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः बीती रात पंचर डायल-100 की गाड़ी में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से वहां खड़े सिपाही व होमगार्ड समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दीवान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्रयागराज रेफर किया गया है। यह हादसा चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र में महुआ गांव के पास हुआ। बताया जाता है कि गांव महुआ गांव के पास एक डायल-100 की गाड़ी पंचर हो गई थी।

पंचर ठीक कराने के लिए खड़े सिपाही और होमगार्ड  

गाड़ी में तैनात सिपाही वहीं खड़े होकर पंचर ठीक करा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने गाड़ी में आकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सिपाही  समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिपाही हिरेश पाल (25), निवासी शीतलपुर, कुरारा, हमीरपुर तथा होमगार्ड ज्ञान सिंह के रूप में हुई है। पंचर टायर खोलने में मदद कर रहे घायल रामसलोने पुत्र अमर सिंह निवासी चांदी (चित्रकूट) की भी मौत हो गई है।

दीवान समेत दो घायल गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर 

इस दौरान घायल हुए थाने के दीवान सफीक अहमद (50) निवासी पडोहरी, मौदहा, हमीरपुर तथा अशोक (30) को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शवों को चित्रकूट के शवगृह पर लाया गया है। मौके पर परिजन पहुंच चुके हैं। घटना की सूचना पाकर एसपी मनोज झा और एएसपी बलवंत चौधरी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः बांदा के इंदिरानगर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, 6 महीने पहले हुई थी शादी..