Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंडः चित्रकूट में 2 हैंड ग्रेनेड, 150 कारतूस व 3 रायफल-बंदूक के साथ खूंखार डकैत गिरफ्तार  

गोप्पा गैंग के शातिर बदमाश के कब्जे से बरामद हुए हथियार।

समरनीति न्यूज, बांदाः चित्रकूट के बीहड़ों में दहशत का पर्याय बने गोप्पा गैंग की सक्रियता जारी है। ऐसे में पुलिस भी उसकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए गैंग के सफाए में लगी है। डकैतो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में चित्रकूट पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गोप्पा यादव गैंग के सक्रिय खतरनाक बदमाश कामता कहार को रैपुरा थाना क्षेत्र के कौबरा गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड, करीब 150 कारतूस और तीन बंदूकें मिली हैं। बंदूकों में एक थ्री नाट थ्री की रायफल बताई जा रही है।

चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोप्पा यादव गैंग के सदस्य था पकड़ा गया बदमाश कामता कहार 

एसपी चित्रकूट मनोज कुमार झा ने बताया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 50 हजार के ईनामी डकैत गोप्पा गैंग के सक्रिय सदस्य कामता प्रसाद इलाके में मौजूद है। उसके पास थर्टी स्प्रिंग सहित तीन राइफल, दो हैंड ग्रेनेड बम और भारी संख्या में कारतूस मौजूद हैं। ईनामी डकैत महेंद्र पासी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद डकैत कामता प्रसाद ही पूरा गैंग चला रहा था। डीआईजी बाँदा मनोज तिवारी ने ऑपरेशन करने वाली टीम को 50 हजार इनाम की घोषणा की है। इस टीम में स्वाट टीम प्रभारी श्रवण सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।

संबंधित खबर भी पढ़ेंः इलाहाबाद पुलिस ने मार गिराया चित्रकूट का इनामी बदमाश महेंद्र पासी उर्फ धोनी