Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 200 लेखपालों को सेवासमाप्ति का नोटिस, 17 निलंबित

समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड में हड़ताल पर अमादा लेखपालों के खिलाफ प्रशासन ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। गुरूवार को जिलाधिकारी बांदा ने 200 लेखपालों को सेवा समाप्ति यानी बर्खास्तगी का नोटिस थमा दिया है। वहीं लेखपाल संघ के अध्यक्ष समेत कुल 19 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। 19 प्रशिक्षु लेखपालों को बर्खास्तगी की नोटिस जारी की गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार अवधेश निगम ने यह जानकारी दी।

उधर, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि प्रशासन इस मामले में लेखपालों के प्रति किसी तरह की नरमी दिखाने के मूड में नहीं है बल्कि आगे और ज्यादा सख्त कदम उठाया जा सकता है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने राज्य में एस्मा लागू करते हुए लेखपालों की हड़ताल पर छह माह के लिए रोक लगा दी थी ताकि हड़ताल से किसी तरह के विकास कार्य प्रभावित न हो सकें। लेकिन इसके बावजूद हड़ताल रोकी नहीं जा सकी। उधर, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर और जालौन से भी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं।