Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में केन नदी के पुल से कूदी 10वीं की छात्रा, कानपुर रेफर

समरनीति न्यूज, बांदाः मां की डांट से क्षुब्ध होकर एक छात्रा ने आज शहर की केन नदी से कूदकर जान देने की कोशिश की। हाईस्कूल मे पढने वाली यह छात्रा आरती (15) ने दोपहर लगभग 2 बजे केन नदी पुल पर पहुंची। 

मां की डांट से हो गई थी क्षुब्ध 

आसपास मौजूद मल्लाहों ने बचाया वहां भूरागढ़ के पास इस छात्रा ने पुल से नीचे छलांग लगा दी। छात्रा को नदी में मछली पकड़ रहे मल्लाहों ने दौड़कर बचाया। कुछ देर बाद ही सूचना पर पहुंची भूरागढ चौकी पुलिस ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

ये भी पढ़ेः जब सुप्रीमकोर्ट ने कहा, राज्यपाल रामनाईक के फैसले ने हिला दी कोर्ट की चेतना, हत्याओं के दोषी को माफी नहीं

वहां इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि छात्रा की मां भूरागढ गांव में किराना की दुकान चलाती हैं। 

छात्रा की हालत बेहद गंभीर 

मां ने स्कूल से लौटकर आई बेटी से दुकान पर बैठने को कहा। बेटी ने मना कर दिया। इसपर मां ने उसे डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर बेटी केन नदी की ओर चली गई। बाद में पता चला कि उसने पुल से छलांग लगा दी है।