Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बुंदेलखंड किसान यूनियन का सत्याग्रह

in Banda Bundelkhand kisan union Satyagraha in support of Delhi Kisan movement

समरनीति न्यूज, बांदा : बुंदेलखंड किसान यूनियन ने सोमवार को पूर्व घोषणा के अनुसार अशोक स्तंभ के नीचे एक दिवसीय किसान सत्याग्रह किया। यह सत्याग्रह दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में किया गया। बताया जाता है कि पलवल बार्डर से प्रवास के बाद लौटे राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा की अगुवाई में आयोजित सत्याग्रह किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड किसान यूनियन सरकार के तीनों कानूनों का विरोध करती है।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी दिया

कहा कि सरकार किसानों की धैर्य की परीक्षा न ले। देश का किसान देश की आन-बान और शान है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में आग्रह किया है कि तीनों कानून वापस कराकर देश के किसानों की रक्षा करें।

ये भी पढ़ें : Update- Banda Breaking : बांदा में टाॅप टेन अपराधी के हाथों पिटी पुलिस-गाड़ी भी तुड़वाई, 8 पर मुकदमा

किसान नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा। इस मौके पर गणेश प्रसाद शर्मा संगठन मंत्री, दिनेश कुमार निरंजन, सुशील द्विवेदी, उमा सिंह प्रवक्ता, प्रहलाद करवरिया, अरुण गौतम, श्रीराम मिश्र, संतोष यादव, चंद्रपाल, राजकुमार, जितेंद्र यादव, सत्यनारायण तिवारी, रामेश्वर गुप्ता, ललित यादव, राजेश यादव, प्रहलाद कुशवाहा समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा की बड़ी खबर : खुरहंड हत्याकांड में प्रधान पति, बेटों-भाईयों समेत 7 पर मुकदमा, SO व चौकी इंचार्ज नपे