Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

सतर्कताः आईजी रेंज आलोक सिंह ने नोएडा से मेरठ तक और मेट्रो से सड़कों तक चलाया चेकिंग अभियान

समरनीति न्यूज, डेस्कः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह ने आज एसएसपी गौतमबुद्ध नगर के साथ मेट्रो रेलवे स्टेशन समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और मुख्य सड़क मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आईजी ने इस अभियान में इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीआईएसएफ के जवानों के साथ ही डॉग स्क्वायड तथा बीडीएस व एटीएस के जवानों को भी शामिल किया। व्यापक स्तर पर हुए इस चेकिंग अभियान में उच्चाधिकारियों की मौजूदगी बनी रही। यही वजह रही कि सबकुछ बड़ी ही प्लेनिंग के साथ हुआ। सबसे पहले आईजी रेंज आलोक सिंह ने नोएडा सेक्टर-18 स्थित मेट्रो स्टेशन से अभियान शुरू कराया।

15 अगस्त और कश्मीर के हालात को लेकर सतर्क पुलिस   

इस दौरान मेट्रो रेल व स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर खास  अभियान चलाया गया। मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेनों के अंदर भी डॉग स्क्वायड और इंटेलिजेंस की टीमों ने आईजी के निर्देशन में छानबीन की। इस मौके पर आईजी रेंज (मेरठ) ने कहा कि पुलिस की ओर से यह चेकिंग अभियान चलाया गया है ताकि सुरक्षा को हर स्तर पर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान मेट्रो, बस, रेलवे स्टेशन और मुख्य सड़कों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की गई है। कहा कि बीडीएस स्क्वायड, स्पेशल टीम, डॉग स्क्वायड, एटीएस तथा इंटेलिजेंस पुलिसकर्मी के साथ ही सीआईएसएफ के जवानों को भी चेकिंग में शामिल किया गया था। कहा कि सबकुछ बड़ी तैयारी और योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है, ताकि लोगों को पूरी सुरक्षा दी जा सके। आईजी रेंज के साथ एसएसपी गौतमबुध नगर वैभव कृष्ण तथा एसपी सिटी विनीत जायसवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः हेलीकॉप्टर से बांदा पहुंचे अपर मुख्य गृहसचिव ने कहा, कालिंजर में टूरिस्ट थाना और गुडमार्निंग पुलिसिंग अहम