Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Gyanvapi : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, एएसआई सर्वे को दी हरी झंडी

Allahabad High Court said on Adipurush - spare religious texts like Ramayana-Quran, rebuke creator

समरनीति न्यूज, लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया है।  हाईकोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज करते हुए ज्ञानवापी परिसर के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण सर्वे को हरी झंडी दे दी। कल से सर्वे का काम शुरू हो जाएगा।

कल से शुरू होगा सर्वेक्षण का काम

दरअसल, 21 जुलाई को वाराणसी के जिला जज ने ज्ञानवापी परिसर के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वे के लिए आदेश दिए थे। मुस्लिम पक्ष ने पहले सुप्रीम कोर्ट फिर हाईकोर्ट में सर्वे के फैसले के खिलाफ याचिका दी थी।

ये भी पढ़ें : बिजनौर में स्कूल बस नहर में गिरी, एक बच्चे की मौत, कई घायल

फिर मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा। मुस्लिम पक्ष की इस याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा है कि न्यायहित में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सर्वे बेहद जरूरी है। उधर, सर्वे के काम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सर्वे का काम कल से शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : UP Politics : अब्बास अंसारी NDA का हिस्सा नहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान..

धर्मेंद्र ने शबाना आजमी संग Liplock_Kiss सीन पर तोड़ी चुप्पी, पढ़िए क्या बोले..