Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीआईजी दीपक कुमार ने बापू को दी श्रद्धांजलि

DIG Deepak Kumar paid tribute to Bapu in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार ने गांधी जयंती के मौके पर अपने कैंप कार्यालय में बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है। इस मौके पर उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने की शपथ लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बापू के चित्र पर किया माल्यार्पण

डीआईजी दीपक ने कहा कि बापू सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। देश को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने अहिंसा का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को बापू के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। इस मौके पर मौजूद मातहत पुलिस कर्मियों ने भी बापू के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। इसी तरह बांदा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी अपने कार्यालयों में 2 अक्टूबर के मौके पर बापू को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहर के शिक्षण संस्थानों में भी इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को बापू के आदर्शों और विचारों के बारे में बताया गया। स्कूलों में कई रंगारंग कार्यक्रम भी हुुए। इसमें देशभक्ति के गीत भी गाए गए। साथ ही बच्चों को शहीदों के बारे में जानकारी दी गई।

ये भी पढे़ंः बांदा डीआईजी ने कहा, खुद के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी करें पौधरोपण