Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : सिराथू में हारे डिप्टी सीएम केशव, सपा की पल्लवी पटेल ने 7337 वोटों से हराया

Deputy CM Keshav Prasad Maurya lost in Sirathu, Pallavi Patel defeated by 7337 votes

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी दोबारा वापसी करने जा रही है। ऐसे में चौंकाने वाली खबर है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सिराथू में चुनाव हार गए हैं। उनको सपा की पल्लवी पटेल ने 7337 वोटों से हराया है। यह अपने आप में काफी बड़ी और अहम खबर है। केशव प्रसाद मौर्या प्रदेश के डिप्टी सीएम होने के साथ-साथ बड़ा बैकबर्ड चेहरा भी हैं। उनका राजनीतिक कद काफी बड़ा है। उनकी हार से राजनीतिक गलियारे में एक नई बहस छिड़ गई है। वहीं भाजपा को भी बड़ा धक्का लगा है।

शाम को रोक दी गई थी काउंटिंग

बताते चलें कि इससे पहले शाम को खबर आई थी कि डिप्टी सीएम मौर्या करीब 2 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। इसके बाद वहां काउंटिंग रोक दी गई थी। इसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। हालांकि, मतदान कर्मियों का कहना था कि ईवीएम में गड़बड़ी के कारण काउंटिंग रोकी गई थी। इस बीच डिप्टी सीएम के बेटे भी वहां पहुंचे थे। सपा नेताओं ने इसके बाद और हंगामा किया था। फिर बाद में मामला सुलट गया था।

ये भी पढ़ें : सिराथू में डिप्टी सीएम 2 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे, रोकी गई मतगणना