Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड के चित्रकूट में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी के 20 डिब्बे हुए अलग, टल गया बड़ा हादसा

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः यूपी के चित्रकूट जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। एक मालगाड़ी की कपलिंग टूट जाने के कारण वह दो हिस्सों में बंट गई। इससे माल गाड़ी के 20 डिब्बे अलग हो गए। गनीमत यह रही कि कोई डिब्बा पटरी से नहीं उतरा। वरना बड़ा हादसा होता। यह घटनाक्रम रविवार शाम करीब 5 बजे के आसपास सतना-मानिकपुर रेलखंड के टिकरिया रेलवे फाटक के पास हुआ।

गनीमत रही कि पटरी से नहीं उतरे डिब्बे  

इसके चलते हावड़ा-मुंबई मेल तथा आनंद विहार एक्स. के साथ-साथ कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। उधर, रेलवे गेट के पास हुए इस हादसे के चलते गेट को काफी देर तक बंद रखना पड़ा। इससे इलाके में सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ। फाटक पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई।

ये भी पढ़ेंः सीबीआई के खनिज अधिकारी मोइनुद्दीन के ठिकानों पर छापे से बांदा के करोड़पति ‘बाबुओं’ की उड़ी नींद

हांलाकि बाद में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। डिब्बों को वापस ट्रेन से जोड़ा गया। हालात संभलने के बाद रेलवे क्रासिंग के फाटक को खोला गया। इसके बाद वहां का यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।