Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पुलिस मुठभेड़ में दरोगा को लगी गोली, बदमाश भी घायल, 5 गिरफ्तार

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र में आज तड़के सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। सतना रोड पर हुई इस मुठभेड़ में दोनों और से कई राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान एसओजी प्रभारी संतोष सिंह के हाथ में गोली लग गई। जब कि पुलिस की गोली राकेश सिंह नाम के बदमाश के लगी। पुलिस ने बदमाशों को बचकर भागने का मौका नहीं किया।

रविवार तड़के सुबह हुई मुठभेड़, दरोगा और बदमाश दोनों जिला अस्पताल रेफर 

पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से मुठभेड़ में एसओजी और स्वाट टीम के साथ साथ-साथ एसटीएफ के लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक एस आनंद मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

ये भी पढ़ेंः A mad dog with Gun ! गुरुग्राम में बड़ी वारदातः गार्ड ने जज की पत्नी और बेटे को बेरहमी से मारी गोली

वहीं डीआईजी मनोज झा भी मौके पर पहुंच रहे हैं। उधर, गोली लगने से घायल एसओजी प्रभारी को जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया गया है। वहीं जिस बदमाश को गोली लगी है वह भी जिला अस्पताल में भर्ती है। दोनों का इलाज चल रहा है।

खतरनाक हैं पकड़े गए बदमाश  

बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनकी कई थानों की पुलिस को तलाश थी। हांलाकि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।