Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा मंडल के उप कृषि निदेशक अरुण कुमार सिंह हुुए सेवानिवृत

सेवानिवृति के दौरान कार्यालय में दस्तावेज निपटाते डिप्टी डायरेक्टर कृषि एवं भूमि संरक्षण।

समरनीति न्यूज, बांदाः चित्रकूटधाम मंडल के उप निदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण, अरुण कुमार सिंह आज सेवानिवृत हो गए। अपनी ईमानदार छवि के लिए पहचान रखने वाले श्री सिंह की बांदा जिले में पोस्टिंग 13 जुलाई 2017 को हुई थी। अपने कार्यकाल के दौरान श्री सिंह ने किसानहित की कई योजनाओं का शानदार ढंग से क्रियान्वयन कराया।

सरकारी योजनाओं का कराया क्रियान्वयन 

बताया जाता है कि खेत-तालाब योजना भी उन्हीं के समय में लागू हुई और सफल भी रही। वाराणसी, लखनऊ और अन्य जगहों पर तैनात रह चुके श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि बांदा में तैनाती के दौरान उनको किसानों के लिए काम करने का भरपूर मौका मिला। उन्होंने कहा कि बांदा की मिट्टी बेहद उपजाऊ है और हर फसल के लिए अच्छी है लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में थाने के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी फैली, 4 दिन से लापता था, हत्या की आशंका

कहा कि सिंचाई के साधनों को समृद्ध करने और बढ़ाने की बेहद जरूरत है। इससे किसानों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा। उन्होंने कहा कि बांदा में तैनाती के दौरान बहुत अच्छा समय बीता। लोगों का भरपूर सहयोग और स्नेह मिला। साथ ही उच्चाधिकारियों ने भी पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि वह आगे भी किसानों के लिए काम करते रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, पापा ने देर से लिया फैसला, उम्मीद है कि कांग्रेस में नहीं पड़ेंगे अलग-थलग..