Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : ड्राईवर की झपकी से पलटी बोलेरो, महिलाओं समेत 5 घायल, बाल-बाल बचे बच्चे

Banda : Bolero overturned due to driver's nap, 5 injured including women, children narrowly escaped

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा-कालिंजर मार्ग पर सौता के पास तीव्र मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई। इससे बोलेरो सवार महिलाओं समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल लाया गया है। हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बचे हैं। कानपुर के विधूना थाना के खंडेश्वर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोग बोलेरो से रीवा के चुरहट एक तेरहवीं संस्कार में जा रहे थे।

बांदा-कालिंजर रोड पर हुआ हादसा

बताते हैं कि रास्ते में चालक को मोड़ पर झपकी आ गई। इससे बोलेरो पलट गई। बोलेरो सवार गगन सिंह की गोलिनी सिंह (28), प्रीति पत्नी दुर्गेश, सोनी पत्नी बृजेंद्र, विटोल सिंह पत्नी चंद्रपाल और चालक बलराम सिंह घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से नरैनी सीएचसी ले जाया गया। हादसे में 7 साल की परी और 10 साल का शिवांशु बाल-बाल बचे हैं। गोलिनी, प्रीति और सोनी को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया है। डाक्टरों का कहना है कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

देखें Photos : नेपाल विमान हादसे में मरने वालों में 5 भारतीय व लोक गायिका नीरा का भी निधन

ये भी पढ़ें : नई दुल्हन-पति का खौफनाक अंत, दरवाजा खोला तो बिस्तर पर बहू की लाश, लटका था बेटे का शव

ये भी पढ़ें : तंग न कर ऐ जिंदगी तेरी कसम..स्टेटस लगाकर युवक ने चुनी मौत