Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हुए हादसे में कुंभ तीर्थ यात्रियों समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल, 2 चिंताजनक हालत में कानपुर रेफर

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में बीती रात हुए भीषण हादसे में एक बोलेरो और इंडिका गाड़ी की टक्कर हो गई। इससे कुंभ यात्रा करके लौट रहे तीर्थ यात्रियों समेत 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से दो लोगों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बांदा-इलाहाबाद हाइवे पर अतर्रा कस्बे से थोड़ा पहले इंजनीयिरिंग कालेज के सामने बांदा की ओर से जा रही इंडिका कार सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से जा टकराई।

अतर्रा इंजीनियरिंग कालेज के पास हुआ हादसा 

इसके बोलेरो सवार महोबा शहर कोतवाली निवासी बघौरा निवासी गोपी (28), कन्हैया (38), स्वाति (35), महिमा (25), मोहनलाल (47) निवासी सिखौन थाना नवगांव जिला छतरपुर (मध्यप्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गए। ये पांचों लोग प्रयागराज से कुंभ की यात्रा करके लौट रहे थे।

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती ने की आतंकवादियों की वकालत, विवादित बयान में बताया धरतीपुत्र

वहीं इंडिका सवार चित्रकूट के पहाड़ी निवासी मंगल सिंह (55) पुत्र महेश तथा उनका बेटा अनमेष (22) उर्फ छोटू तथा उनके रिश्तेदार राजू (24) अशोक (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि भोपाल पुलिस में सिपाही मंगल सिंह के भाई की शादी में ये लोग बांदा आए थे। यहां से घर लौट रहे थे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में कोर्ट मैरिज के 6 महीने बाद ही दंपति समेत महिला ने खा लिया जहर, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम

इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना की जानकारी होने पर अतर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। वहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अनमेष और अशोक की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उनको कानपुर रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।