Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी सरकार के एक और मंत्री भूपेंद्र सिंह को हुआ कोरोना, मेदांता में होगा इलाज

Another minister of UP government, Bhupendra Singh gets treatment in Corona, Medanta

समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दरअसल, यूपी के कैबिनेट मंत्री पंचायतराज भूपेंद्र सिंह चौधरी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। खुद मंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर उनके द्वारा कोरोना जांच कराई गई।

खुद ट्वीट कर मंत्री ने दी जानकारी

इसके बाद जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। अब वह अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों, अपनी-अपनी कोरोना जांच जरूर करा लें। बताते चलें कि यूपी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में हैं।

ये भी पढ़े :  UP : डाक्टर ने किया कोरोना पाॅजिटिव युवती से रेप का प्रयास, FIR-गिरफ्तार

बताते हैं कि मंत्री भूपेंद्र सिंह जल्द ही मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होंगे। बताते चलें कि इससे पहले यूपी के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दो मंत्रियों कमलरानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत भी हो चुकी है।