Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

अमरोहा : ‘मिंट विद पर्पस’ परियोजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण

Amroha : Training to farmers under 'Mint with Purpose' project in Dhanaura

समरनीति न्यूज, बांदा : नोरेक्स फ्लेवर्स प्राइवेट लि. एवं फर्म ने मिंट विद पर्पस परियोजना के तहत किसानों को प्रशिक्षित किया। परियोजना प्रशिक्षण का शुभारंभ डा. प्रबोद त्रिवेदी सीएसईआर (लखनऊ) एवं महाप्रबंधक संचालन शशांक अग्रवाल और क्वालिटी एवं सस्टेनेबिलिटी हेड ललित यादव ने किया। बताया जाता है कि अमरोहा के धनौरा क्षेत्र के किसानों को प्रोजेक्ट मिंट विद पपर्स चलाया जा रहा है। चार चरणों में होने वाले इस प्रोजेक्ट के पहले फेस में 500 किसानों को जोड़ा गया था।

किसानों को मिंट की खेती के फायदे बताए

सीमैप लखनऊ के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. सौदान सिंह, डा. राकेश सिंह, डा. अनिल सिंह ने मेंथा की गुणवत्ता, जड़, उत्पादन के बारे में खास जानकारी दी। लखनऊ के डा. सुदीप टंडन ने मेंथोल-मिंट की कटाई, प्रसंस्करण और तकनीक के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम संचालक शशांक अग्रवाल, ललित कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया। कहा कि उनका लक्ष्य धनौरा क्षेत्र को विश्व मानचित्र पर स्थाई उत्पादक के रूप में स्थापित करना है। इस मौके पर अरुण कुमार, मयंक, अंकुर रोहिला, विजय सैनी, अंशिका अभय, शिव कुमार तथा बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Lucknow News : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया औचक निरीक्षण, समय पर नहीं पहुंचे थे कर्मचारी