Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

रामपुर पहुंचे अखिलेश बोले, सरकार बनी तो वापस होंगे आजम के मुकदमें

समरनीति न्यूज, रामपुरः जमीन कब्जों के आरोपों से घिरे सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर दर्ज सभी मुकदमें उनकी सरकार बनने पर वापस होंगे। यह कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का, जो आजम के समर्थन में रामपुर पहुंचे हैं। शनिवार को रामपुर में सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान ये बातें कहीं। अखिलेश ने यह भी कहा कि ये सभी मुकदमें फर्जी हैं और वे जल्द ही इसे लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

उलेमाओं ने भी मुलाकात की  

अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए, समाजवादी पार्टी आजम के साथ है। कहा कि सपा हर स्तर पर सरकार से मोर्चा लेते हुए सुप्रीम कोर्ट के साथ ही हाईकोर्ट के शीर्ष वकीलों से सलाह लेगी। सभी मुकदमों को खत्म कराने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अखिलेश से शहर इमाम मुफ्ती महबूब अली व जमीअत उलमा ए हिंद के जिला सदर मौलाना मोहम्मद असलम जावेद कासमी ने मुलाकात की। बताते चलें कि आजम खान पर करीब 82 मुकदमें दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर जौहर यूनिवर्सिटी बनाने के दौरान लोगों की जमीनों पर सरकारी दवाब से कब्जा करने से संबंधित बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः आजम खान ने दिया जयाप्रदा पर भद्दा बयान, सियासी हलके में मचा भूचाल, महिला आयोग भी सख्त..