Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में कृषि मंत्री शाही बोले, नए कृषि कानूनों से किसानों को होगा बड़ा फायदा

Agriculture Minister Shahi said in Banda, farmers benefit greatly from new agricultural laws

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि नए कृषि कानूनों से निश्चित रूप से किसानों को बड़ा फायदा होगा। कैबिनेट मंत्री शाही ने कहा कि जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रदेश सरकार किसानों को खरीफ फसलों के बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। इससे बुंदेलखंड मंडल में खरीफ फसलों का उत्पादन 60 लाख मीट्रिक टन बढ़ा है। कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों को काफी लाभ होगा।

दीप प्रज्जवलित कर किया कृषि मेले का शुभारंभ

दरअसल, कृषि मंत्री आज शनिवार को यहां कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में क्षेत्रीय किसान मेले को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया। साथ ही सैकड़ों किसानों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि छोटे किसान एफपीओ बनाकर खेती करें। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों को लाभ होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है।

Agriculture Minister Shahi said in Banda, farmers benefit greatly from new agricultural laws

कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करते हुए एमएसपी डेढ़ गुना की है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी है। कहा कि किसान खेती के साथ-साथ फल और सब्जी का उत्पादन करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। किसानों को निदेशक कृषि डा. एपी श्रीवास्तव, कुलपति कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय डा. यूएस गौतम, कुलसचिव आरके पवार, उपाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास बोर्ड अयोध्या सिंह पटेल, प्रबंध परिषद के सदस्य राजेश सिंह सेंगर आदि ने संबोधित किया। आयोजन सचिव डा. नरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, आयुक्त दिनेश सिंह, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Update : उन्नाव में बुआ-भतीजी हत्या का खुलासा, एक तरफा प्यार में खिलाया गया था जहर, दो गिरफ्तार