Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

श्री राम-जय हनुमान से गूंजा महावीरन का मंदिर, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

समरनीति न्यूज, बांदाः सावन माह के आखिरी मंगलवार को अतर्रा रोड स्थित महावीरन मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बजरंगी के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण भी किया। दुकानों में महिलाओं और बच्चों ने खरीददारी की। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी लगातार निगेहबानी करती रही। सावन माह के आखिरी मंगलवार को महावीरन में दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई थी। जैसे-जैसे शाम होती गई, मेले में भीड़ बढ़ती चली गई। मेले में पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने सबसे पहले बजरंग बली के दर्शन किए।

दुकानों में महिलाओं और बच्चों ने की जमकर खरीददारी  

इसके बाद प्रसाद चढ़ाया। फिर भक्तों ने मंदिर परिसर में संचालित किए जा रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने मेले में जमकर खरीदारी की। वही हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर पुण्य लाभ कमाया। हालांकि मंगलवार की सुबह हुई झमाझम बारिश के कारण महावीरन में दुकान सजाए लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन भक्तों की आस्था कम नहीं हुई। महावीरन शहर से दूर होने के बावजूद यहां भक्तों की खासी भीड़ रही। यही हाल संकटमोचन मंदिर का रहा। यहां दर्शन के लिए देर रात तक भक्तों की भीड़ जुटी रही। यूपी 100 के वाहनों में सवार पुलिस कर्मी भी मेला परिसर में चहलकदमी करते नजर आए। गौरतलब हो कि महावीरन मंदिर में पूरे सावन भर शनिवार और मंगलवार को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में महिलाओं ने हरियाली तीज उत्सव पर सजाई मेहंदी, एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं