Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में 8 और कोरोना पाॅजिटिव मिले, 91 हुई संक्रमितों की संख्या

8 more corona positive patients found in Kanpur
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः आज गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में कानपुर में आठ और कोरोना पाॅजिटिव मामलों की पुष्टि हो गई है। अब कानपुर में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 91 पहुंच गई है। केजीएमयू लखनऊ की लैब से आई रिपोर्ट में इन 8 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताते हैं कि आज आई रिपोर्ट में कुली बाजार के रहने वाले कारोबारी के दिवंगत पिता का भी सैंपुल था। जांच रिपोर्ट में पता चला है कि बुजुर्ग को भी कोरोना था। इसके बाद कानपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 3 हो गई है।

कर्नलगंज के छह, कुली बाजार के दो मामले

आज की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमितों में शहर के कर्नलगंज के छह तथा कुली बाजार के दो मामले हैं। कानपुर के सीएमओ डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया है कि केजीएमयू लखनऊ की लैब को 132 नमूने जांच के लिए गए थे। इनमें से 8 की रिपोर्ट पाॅजिटीव आए हैं। इसके साथ ही शहर के 20 मोहल्लों को हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि हाॅटस्पाॅट वाले मोहल्लों में न तो किसी को घर से निकलने की इजाजत है। न ही बाहर से कोई जा सकता है। सभी रास्तों पर पुलिस का बैरियर है और हर किसी पर पुलिस नजर रख रही है, ताकि किसी भी हाल में लोग कोरोना न तोड़ सकें।

ये भी पढ़ेंः देशद्रोही घोषित हों कोरोना फैलाने वाले गद्दार जमाती- इकबाल अंसारी

ये भी पढ़ेंः यूपी में हत्या का वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, हत्यारा गिरफ्तार-वीडियो बनाने वालों पर भी मुकदमा