Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ-कानपुर व बांदा-हरदोई समेत के 16 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले

प्रतीकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रदेश पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को सरकार ने 16 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए। इनमें लखनऊ, बांदा, कानपुर, फतेहपुर और हरदोई के पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं।

तबादलों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक मुकेश प्रताप सिंह को जनपद महाराजगंज से ईओडब्लू मुख्यालय लखनऊ भेज दिया गया है। कानपुर नगर में तैनात रहीं सीओ समीक्षा पांडे को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।

उमाशंकर सिंह को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हरदोई जनपद स्थानांतरित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक अमेठी डा.बीनू सिंह तथा भदोही में तैनात रहे पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार, दोनों को लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।

सुनीलेश पाल मलिक को पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर के पद से हटाकर पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, मुरादाबाद भेज दिया गया है। बांदा में पुलिस उपाधीक्षक रहे सोहराब आलम को ईओडब्लू कानपुर नगर बनाया गया है।

एटा में तैनात रहे पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार यादव को एसआईटी लखनऊ में स्थानातांतरित कर दिया गया है। रायबरेली के पुलिस उपाधीक्षक/प्रतिसार निरीक्षक रहे राजवीर सिंह गौर को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा (लखनऊ) बनाकर भेजा गया है।

ह्रदेश कठेरिया को एटीएस लखनऊ से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू, आगरा बनाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को लखनऊ से अलीगढ़ जनपद भेजा गया है।  इसी तरह राजकुमार शुक्ला को लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक अमेठी बनाकर भेजा गया है।

मुरादाबाद पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तैनात रहीं पुलिस उपाधीक्षक रतना पांडे को एसीओ कानपुर नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। डा. राजेश तिवारी को पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ से हटाकर सहायक सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी (लखनऊ) भेज दिया गया है।

संतकबीर नगर में तैनात हौसिला प्रसाद को पुलिस उपाधीक्षक एसआईटी, लखनऊ के पद भेज दिया गया है। यूपी 100 में तैनात पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार राय को कानपुर नगर स्थानांतरित कर दिया गया है।