Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पानी की समस्या, खाली घड़े लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं

बांदा में जलनिगम के दफ्तर में खाली घड़े लेकर प्रदर्शन करतीं नोनिया मोहल्ले की महिलाएं व अन्य लोग।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में जलसंकट की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों को पानी नहीं मिल रहा है जिन इलाकों में पानी मिल भी रहा है वहां बेहद गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जलनिगम और जलसंस्थान के अधिकारी समस्या के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। यही वजह है कि जनता आय दिनों प्रदर्शन कर रही है।

नोनिया मोहल्ला के लोगों ने जलनिगम के दफ्तर में किया प्रदर्शन 

बुधवार को शहर के नोनिया मोहल्ला के वार्ड नंबर-12 की महिलाएं और पुरुष खाली घड़े लेकर नगर निगम के दफ्तर पहुंचे। वहां इन सभी ने नगर निगम के अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याएं उठाईं। महिलाओं का कहना था कि खाली घड़े लेकर वे सभी जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को लापरवाही से बाज आने की चेतावनी देना चाहते हैं।

कि कई बार लिखित रूप से भी शिकायत करने के बावजूद विभाग के अधिकारी समस्याओं के निस्तारण नहीं कर रहे हैं। उनके मोहल्ले में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। महिलाओं के प्रदर्शन के बाद सरकारी दफ्तर में घड़े भी फोड़े। बाद में ये लोग अपनी समस्या बताकर वापस लौट गए।