Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

नार्थ सेंट्रल रेलवे यूनियन ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड के सामने उठाईं मांगें

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेयरमैन रेलवे बोर्ड को ज्ञापन सौंपते रेलवे यूनियन के पदाधिकारी।

समरनीति न्यूज, कानपुरः रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा आज रेलवे के चेयरमैन रेलवे बोर्ड को समस्याओं को लेक ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं भी बताईं। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा महामंत्री आईपीएस चौहान के नेतृत्व में अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर चेयरमैन रेलवे बोर्ड अश्वनी लोहानी जी को विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सौंपा मांगों को लेकर ज्ञापन 

बताते हैं कि इलाहाबाद के मंडल अध्यक्ष मान सिंह के नेतृत्व में विधुत लोको शेड में चेयरमैन रेलवे अश्वनी लोहानी एनसीआर की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया।

ये भी पढ़ेंः लाइव वीडियोः पुल पर स्कूटी खड़ी करके गंगा में कूदी छात्रा

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष एके राय, मंडल सचिव गोविंद सिंह, विद्युत लोको शेड के शाखा मंत्री रविशंकर सिंह, आरएसओ के शाखा मंत्री राजकुमार राय मौजूद रहे। इसके अलावा इंजीनियरिंग के शाखा मंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, एसएंडटी के शाखा मंत्री गोविंद रंजन सिंह, स्टेशन ब्रांच के शाखा मंत्री सिराज अहमद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः रेलवे अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़े गैंगमैन ने तोड़ा दम, साथियों व यूनियन में आक्रोश..

इसके अलावा संगठन मंत्री राजा राम मीणा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, अनवरगंज शाखा मंत्री राजेश कुमार, मंडल कार्याध्यक्ष मनोज कुमार झा, जोनल आईटी सेल प्रमुख कुन्दन कुमार सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः इलाहाबाद रेलवे जंक्शनः गार्ड ने 4 साथियों संग किया युवती से गैंगरेप, पीड़िता लापता

इसी तरह अनवरगंज स० शाखा मंत्री सुभाष जी, स्टेशन अधिक्षक कमल सिंह मीणा, मनिहरण, राकेश रंजन, अमित, आरडी गुप्ता, केके श्रीवास्तव, कुमार राकेश, कृष्णदेव आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

ये हैं रेलवे कर्मचारियों की प्रमुख मांगेंः 

  • नई पेंशन स्कीम को समाप्त करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए।
  • विद्युत लोको शेड/टीएम शेड, कानपुर को समाहित करके पीओएच वर्कशाप घोषित किया जाए।
  • नए पदों का सृजक कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
  • 25 प्रतिशत टैलेंटेड कोटे के अंतर्गत ग्रेड-पे 4200/- जेई पद पर संपन्न कराई जा रही परीक्षा में हाईस्कूल उत्तीर्ण कर्मचारियों को 3 वर्ष की टेक्नीशियन ट्रेनिंग के बाद आईटीआई के समाना माना जाए।