Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर, उन्नाव और वाराणसी के डीएम समेत 7 आईएएस का तबादला

लखनऊः प्रदेश सरकार ने कानपुर, उन्नाव और वाराणसी और आगरा के जिलाधिकारियों समेत  कुल 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें से कुछ को दूसरे जिलों में तैनाती दी गई है जबकि कुछ को सचिव पद पर लखनऊ बुला लिया गया है।

कानपुर नगर के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।  अबतक वाराणसी के जिलाधिकारी रहे योगेश्वर राम मिश्रा को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग (लखनऊ) के पद पर तैनाती दी गई है।

विशेष सचिव एवं स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव के पद पर रहे श्री विजय विश्वास पंत को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। उन्नाव के जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी को आगरा का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। निदेशक सूडा (लखनऊ) देवेंद्र पांडे को जिलाधिकारी उन्नाव के पद पर तैनाती दी गई है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल को विशेष सचिव पर्यटन विभाग (लखनऊ) के पद पर भेज दिया गया है। एक अन्य सचिव स्तर का स्थानांतरण किया गया है। विशेष सचिव, पर्यटन विभाग, अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।