Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

कंचौसी स्टेशन के पास ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से गैंगमैन की टांग कटी, गंभीर रूप से घायल

कंचौसी में ट्रेन की चपेट में आकर पैर कटने के बाद घायल गैंगमैन को लेकर अस्पताल जाते साथी रेलवेकर्मी।

समरनीति न्यूज, कानपुरः रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन की चपेट में आकर गैंगमैन भजनलाल मीणा की टांग कट गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको घायलावस्था में गोविंदपुरी स्टेशऩ लाया गया। वहां से रिजेंसी में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत इलाज के दौरान गंभीर बनी हुई है।

यूनियन के पदाधिकारियों ने रेलवे पर लगाया लापरवाही का आरोप 

बताते हैं कि यह हादसा कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुआ जब वहां रेलवे के कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी मालगाड़ी आने पर कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। हांलाकि वहां 25 गैंगमैन काम कर रहे थे लेकिन ईश्वर का शुकर है कि बाकी लोग बच गए।

घायल गैंगमैन को ट्रेन की बोगी में लेकर कानपुर आते साथी रेलकर्मी।

उधर, घटना की जानकारी पाकर पहुंचे रेलबे ट्रैक मैन यूनियन के विदेश त्रिपाठी और राजीव सिंह ने कहा कि मौके पर न तो लाल झंडी की व्यवस्था थी और न ही अन्य उपाए किए गए थे।

ये भी पढ़ेंः Good News : अब ट्रेन का जनरल टिकट भी घर बैठे कराइये बुक

कहा कि काशन पर काम हो रहा था लेकिन रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते गैंगमैन हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान एनसीआरटीए के राजेश मीणा और इरफान मंसूरी भी वहां पहुंचे। इन लोगों ने रेलवे के लापरवाहपूर्ण रवैये पर नाराजगी जताई।