Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

योगी सरकार की तगड़ी कार्रवाई, बहराइच और वाराणसी के उपायुक्त सस्पैंड

Video of Deputy District Agriculture Officer and Babu taking bribe in Agriculture Department in Banda, both suspended

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा कदम उठाया है। कामकाज में लापरवाही और अनिमितता के आरोपों में बहराइच और वाराणसी के उपायुक्तों को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ अब विभागीय जांच भी की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी गई।

दोनों अधिकारियों पर हैं गंभीर आरोप

बताया जाता है कि उपायुक्त स्वतः रोजगार के पद पर बहराइच में तैनात सुरेंद्र गुप्ता पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि हारदोई के ब्लाक अहिरोरी में बीडीओ रहते वक्त उन्होंने गड़बड़ी की थी। इसी तरह उनके खिलाफ और भी कई गंभीर आरोप हैं। वहीं वाराणसी के राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेश चंद्र केसरवानी पर कार्यों में शिथिलता बरतने के आरोप हैं। इतना ही नहीं उनके खिलाफ अपने अधीनस्थों को धमकाने व अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल की भी शिकायत मिली थी।

ये भी पढ़ें : बिना परमिशन दाढ़ी बढ़ाने पर दरोगा सस्पैंड, SP की 3 हिदायत की दरकिनार