Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दिलाने की तैयारी..

मासूम बच्चे।

समरनीति न्यूज, सीतापुरः पहली जुलाई से स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों का स्कूल में अध्ययन शुरू हो गया है। लेकिन दिव्यांग बच्चे अब भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इसको लेकर फाउंडेशन द्वारा से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो गए। खैराबाद के मियां सरांय में फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाउंडेशन पदाधिकारियों ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था में वह हर संभव सहयोग करेंगे। इस दौरान आयोजक इरफान मोहम्मद, सिस्टर रेशमी, शिक्षिका कपूरलता, धर्मेंद्र कुमार, मो रिजवान, शमीम बानो आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में तालाब में नहा रहे दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत, बच्ची बाल-बाल बची