Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

UP : लखनऊ, बुंदेलखंड-पश्चिमी यूपी में तेज बारिश की संभावना, बिजली गिरने की आशंका

rain photo
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत सभी जगह स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मौसम मेहरबान रहा। आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और उत्साह से मनाया गया। अब मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होगी। यह सिलसिला 19 अगस्त तक जारी रहेगा। सोमवार को कई क्षेत्रों में बारिश होगी। इसी तरह मंगलवार और बुधवार को भी बारिश के आसार हैं। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बिजली चमकेगी और भारी बारिश होगी।

Three including husband and wife died due to lightning in Sitapur, condition of 8 critical
सांकेतिक फोटो।

तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

मौसम विभाग ने कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को राजधानी लखनऊ में रिमझिम बरसात होगी। साथ ही बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा ललितपुर हमीरपुर जालौन और झांसी में भी बारिश हो सकती है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में बारिश की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें : Independence Day 2022 : पीएम मोदी का नया नारा, ‘अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ 

ये भी पढ़ें : Triple Murder : पिता व दो बहनों की हत्या कर युवक फरार, यह वजह..