Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

UP : महिला थानेदार के खिलाफ लकड़ी चोरी की FIR, सस्पेंड

UP: Police personnel holidays canceled, alert about PM Modi's arrival and festivals
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्क : यूपी में एक थाने की महिला थानेदार के खिलाफ लकड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला एसएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। घटना से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। यह पूरा मामला यूपी के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाने से जुड़ा है। बताया जाता है कि हनुमानगंज की महिला थानाध्यक्ष विभा पांडेय पर फर्नीचर की दुकान चलाने वाले कारोबारी चंदन शर्मा ने आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई। 

जांच के बाद SP ने कार्रवाई की 

जांच में भी महिला थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। उनका आरोप है कि धरनीपट्टी में उसकी फर्नीचर की दुकान है। हाल ही में उसकी दुकान से 12 बोटा शीशम के गायब हो गए हैं जिसमें महिला थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध है। इतना ही नहीं ये 12 बोटे एक दूसरी आरा मशीन पर रखे हुए मिले। 

नए एसएचओ बने ज्ञानेंद्र राय 

इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची तो उन्होंने मामले की जांच कराई। जांच में भी एसएचओ की भूमिका संदिग्ध मिली। इसके बाद एसपी ने महिला एसएचओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उनको सस्पेंड कर दिया। उनकी जगह पर ज्ञानेंद्र राय को थाने का एसएचओ बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें : UP : महिला दरोगा ने लगाई फांसी, दो लाइन के सुसाइड नोट में लिखी यह बात..