Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में करंट से झुलसकर युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए परिवार व भीड़ ने लगाया जाम

Tractor driver dies due to current in Banda, angry relatives jammed

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक युवक की हाईटेंशन विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। काफी देर तक बवाल और हंगामा होता रहा। बाद में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। मुआवजे का आश्वासन दिया। तब भीड़ शांत हुई। मामला जिले के बबेरू का है। बताया जाता है कि बबेरू के मुरवल गांव के प्रीतम वर्मा (30) ट्रैक्टर चलाकर अपना पालन-पोषण करते थे।

झूलते विद्युत तारों की चपेट में आया युवक

आज वह क्षेत्र में थ्रेसरिंग का काम करने गए थे। इसी बीच रास्ते झूलते विद्युत तारों की चपेट में आकर वह बुरी तरह से झुलस गए। बाद में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने वहां पहुंचकर जाम लगा दिया। सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एसडीएम दिनेश कुमार तथा पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को समझाया। मुआवजे का आश्वासन दिया। तब लोग शांत हुए। मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चे छोड़ गए हैं। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें : #Accidente : बांदा में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में कोहराम