Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Now in Banda

राहत की खबरः अब बांदा में 1 घंटे में हो जाएगी कोरोना की जांच, आयुक्त ने लिया जाएजा

राहत की खबरः अब बांदा में 1 घंटे में हो जाएगी कोरोना की जांच, आयुक्त ने लिया जाएजा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, सेहत
समरनीति न्यूज, बांदाः कोरोना वायरस की जांच के लिए अब लोगों को न तो लंबा इंतजार करना होगा, न ही इधर-उधर सैंपुल लेकर भटकना होगा। बल्कि कोरोना की जांच अब जिला अस्पताल में होगी। इतना ही नहीं बांदा जिला अस्पताल में ही जांच के 1 घंटे बाद रिपोर्ट भी मिल जाएगी। पता चल जाएगा कि मरीज को कोरोना है या नहीं। ऐसा बांदा जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन लगने के चलते संभव हो सका है। आज पहले दिन आयुक्त गौरव दयाल भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही चिकित्साधिकारियों को मरीजों की पूरी देखभाल और जांच के हर बिंदु का ख्याल रखने के निर्देश भी दिए। बताते चलें कि अबतक मरीजों को कोरोना जांच के लिए सैंपुल देने जिला मुख्यालय से दूर नरैनी स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता था। पहले दिन 9 संदिग्धों के सैंपुल लिए आज ट्रू नेट मशीन पर शुक्रवार को पहले दिन कुल 9 संदिग्ध मरीजों का सैंपुल जांच क...