Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: impact of ‘Samarneeti News’ news on illegal mining

अवैध खनन पर ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर, मरौली-6 पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जुर्माना-खनन पर रोक

अवैध खनन पर ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर, मरौली-6 पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जुर्माना-खनन पर रोक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : अवैध खनन के खिलाफ 'समरनीति न्यूज' की खबरों का बड़ा असर हुआ है। अवैध खनन उजागर हुआ है। मरौली खदान खंड-6 पर बिना एमएम-11 और सीमा के बाहर अवैध खनन होता पकड़ा गया है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशों पर प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारियों ने मरौली खदान पर छापा मारा। अवैध खनन पकड़े जाने के बाद खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की पोल भी खुल गई है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आसपास की बाकी खदानों पर भी एक्शन हुआ है या नहीं। बहरहाल, इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। अवैध बालू खनन करने वालों में खलबली मची है। खनन पर फिलहाल लगी रोक प्रशासन की ओर से जारी प्रेसनोट के अनुसार खदान संचालन लखनऊ के तेलीबाग के सुभाषनगर के दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी की कंपनी द्वारा किया जा रहा है। मरौलीखादर में बिना एमएम-11 अवैध रूप से खनन पकड़ने के बाद अधिकारियों ने डीएम के आदेश प...