Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Demand of the opposition

चुनाव आयोग ने साफ ठुकराई विपक्ष की मांग, नहीं करेगा VVPAT-EVM का पहले मिलान

चुनाव आयोग ने साफ ठुकराई विपक्ष की मांग, नहीं करेगा VVPAT-EVM का पहले मिलान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, दुनिया, भारत, लोकसभा चुनाव -2019
समरनीति न्यूज, डेस्कः चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों की वीवीपीएटी पर्चियों के मिलान से जुड़ी मांग को खारिज कर दिया है। दरअसल, इस मामले पर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, टीएमसी सहित 22 प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने मंगलवार को चुनाव आयोग का रुख किया था। इन दलों ने आयोग से अपील की थी कि काउंटिंग से पहले चुनिंदा मतदान केंद्रों पर ईवीएम वोटों का वीवीपीएटी पर्चियों से मिलान किया जाए। चुनाव आयोग ने कहा है कि हर विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं 5 मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान वोटों की गिनती के बाद किया जाएगा। अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा, आयोग को दिक्कत क्या   कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आयोग का इससे इंकार बड़ा अजीब है। आयोग को दिक्कत क्या है। इससे पहले मंगलवार को चुनाव आयोग से बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था, ''हमने मांग की है कि वीवीपीएट...